धौनी पर अंगुली उठाने वालों पर बरसे गावस्कर, बोले, सारी उम्मीद ”एमएस” से क्यों ?
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के हाथों राजकोट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की सबसे अधिक आलोचना हो रही है. हार के लिए सबसे अधिक उसी खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उसकी बल्लेबाजी की ही नहीं बल्कि उसे टी-20 से संन्यास ले लेने की सलाह भी दी जा […]
नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के हाथों राजकोट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की सबसे अधिक आलोचना हो रही है. हार के लिए सबसे अधिक उसी खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उसकी बल्लेबाजी की ही नहीं बल्कि उसे टी-20 से संन्यास ले लेने की सलाह भी दी जा रही है. जी हां, यहां बात भारत को दूसरी बार विश्वकप दिलाने वाले सबसे सफल कप्तानों शामिल महेंद्र सिंह धौनी के बारे में हो रही है.
राजकोट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 40 रन से हराया था. भारत की हार में बल्लेबाजों की अहम भमिका रही. लेकिन अन्य कोई बल्लेबाजों पर कम और धौनी पर ज्यादा अंगुली उठायी जा रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटरों (अजित अगरकर और वीवीएस लक्ष्मण) ने धौनी की आलोचना करते हुए उन्हें युवा खिलाडियों के लिए टी-20 से संन्यास ले लेने की सलाह दे डाली.