जो धौनी ने मारा ठुमका.. हंसी नहीं रोक पायी साक्षी, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ रहे महेंद्र सिंह धौनी के कई रूपों से हम वाकिफ हैं, मसलन वे शानदार हेलीकॉप्टर शॉट मारते हैं, विकेट के पीछे फील्डिंग में उनका कोई सानी नहीं. वे हमेशा दिल की सुनते हैं और ग्राउंड पर परिस्थितियों के अनुसार निर्णय करते हैं. वे कठिन पलों में कभी घबराते नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2017 10:47 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ रहे महेंद्र सिंह धौनी के कई रूपों से हम वाकिफ हैं, मसलन वे शानदार हेलीकॉप्टर शॉट मारते हैं, विकेट के पीछे फील्डिंग में उनका कोई सानी नहीं. वे हमेशा दिल की सुनते हैं और ग्राउंड पर परिस्थितियों के अनुसार निर्णय करते हैं. वे कठिन पलों में कभी घबराते नहीं और हमेशा ‘कूल’ रहते हैं. धौनी एक जिम्मेदार पिता के रूप में जाने जाते हैं, उनका और जीवा का संबंध इस बात का साक्षी है, लेकिन यहां हम आपको धौनी के एक और रूप से परिचित करा रहे हैं, जी हां धौनी काफी जिम्मेदार पति भी हैं और पत्नी के कहने पर उसकी खुशी के लिए वे अनोखे अंदाज में ठुमका भी लगा सकते हैं.

धौनी क्यों ले संन्यास, जब उनका बल्ला रन उगल रहा?

अरे चौंकिए मत! यह सच है, कल से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धौनी और साक्षी नजर आ रहे हैं. साक्षी बेड पर बैठी हैं और धौनी उनके लिए डांस के स्टेप्स दिखा रहे हैं. धौनी ‘देसी ब्वायज’ फिल्म के गाने झक मारके पर झूम रहे हैं. इस वीडियो में धौनी और साक्षी के साथ कोई और भी है, जिसकी आवाज सुनायी दे रही है. वह कोई महिला है, जो धौनी को डांस करने के लिए शायद स्टेप्स बता रही हैं. धौनी के डांस को देखकर साक्षी बेड पर लोटपोट होकर हंस रही हैं. यह वीडियो कल ही यूट्‌यूब पर भी अपलोड किया गया है. इस वीडियो को क्रिक फिल्म ने अपलोड किया है.

तो आइए देखते हैं यह मजेदार वीडियो:-

https://www.youtube.com/watch?v=kCTiwlaI1q8

Next Article

Exit mobile version