श्रीलंका दौरा मुश्किल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिये तैयारी का बढ़िया मौका : पुजारा
नयी दिल्ली : अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे में चेतेश्वर पुजारा के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है और उन्हें पूरा भरोसा है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से उन्हें इस मुश्किल सीरीज के लिये तैयारी करने का बढ़िया मौका मिलेगा. पुजारा ने बातचीत के दौरान कहा, निश्चित रुप से, अगले […]
नयी दिल्ली : अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौरे में चेतेश्वर पुजारा के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है और उन्हें पूरा भरोसा है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से उन्हें इस मुश्किल सीरीज के लिये तैयारी करने का बढ़िया मौका मिलेगा.
पुजारा ने बातचीत के दौरान कहा, निश्चित रुप से, अगले साल होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज सभी के दिमाग में चल रही है. श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से हमें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिये तैयारी का अच्छा मौका मिलेगा. मुझे अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है. यह पूछने पर कि क्या उन्होंने दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिये तैयारी करना शुरू कर दिया है जो छह जनवरी से केप टाउन में पहले टेस्ट से शुरू होगी तो इस पर पुजारा ने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि मुख्य तैयारी तो सीरीज के करीब ही शुरू होगी.