20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन ने पोस्ट की कांबली के साथ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे वाली सेल्फी…

अंतत: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके पुराने मित्र विनोद कांबली की एक साथ मुस्कुराती तसवीर सामने आ ही गयी. सचिन तेंदुलकर ने कल इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वे अपने खास दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में सचिन-कांबली सहित उनके सारे मित्र मुस्कुरा रहे हैं. इस तसवीर […]

अंतत: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके पुराने मित्र विनोद कांबली की एक साथ मुस्कुराती तसवीर सामने आ ही गयी. सचिन तेंदुलकर ने कल इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है, जिसमें वे अपने खास दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. इस तसवीर में सचिन-कांबली सहित उनके सारे मित्र मुस्कुरा रहे हैं. इस तसवीर में अजीत अगरकर भी दिख रहे हैं. सचिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- क्रिकेट ने मुझे एक खास चीज दी, वह है जीवन भर के लिए दोस्त. इनकी कंपनी हमेशा खुशी देती चाहे आप ग्राउंड पर हों या ग्राउंड के बाहर. कांबली सचिन के बिलकुल बगल में नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच कोई विवाद नजर नहीं आ रहा है.

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के दोस्त हैं, लेकिन विगत वर्षों में उनके संबंधों में दूरियां बढ़ गयीं थीं, विनोद कांबली ने सचिन तेंदुलकर पर तीखे हमले भी किये थे. आठ वर्षों तक उनके बीच कोई संवाद भी नहीं हुआ. लेकिन पिछले महीने की 23 तारीख को दोनों एक मंच पर साथ दिखे थे और गले भी मिले थे. ऐसा लगा था कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जायेगा. सचिन की यह सेल्फी उसी मधुर संबंधों का परिचायक है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब Democracys XI के विमोचन के अवसर पर विनोद कांबली ने मीडिया के सामने यह बात कही कि अब उनके और सचिन तेंदुलकर के बीच कोई विवाद नहीं है और दोनों एक बार फिर दोस्ती की क्रीज पर पार्टनरशिप के लिए तैयार हैं. कांबली ने सारे मतभेद भुलाकर सचिन को कहा था -आई लव यू मास्टर ब्लास्टर.

फिर से धमाल मचाएगी सचिन-कांबली की जोड़ी, 8 साल बाद आये करीब

आठ साल पहले कांबली ने यह कहते हुए सचिन से दोस्ती तोड़ ली थी कि उन्होंने बुरे वक्त में उनका साथ नहीं दिया. सचिन और कांबली के रिश्तों में आयी दरार तब और गहरी हो गयी जब सचिन तेंदुलकर ने संन्यास के वक्त अपने विदाई भाषण में भी कांबली का जिक्र नहीं किया, जबकि दोनों की दोस्ती पूरे क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध थी.
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने क्रिकेट जगत में लगभग साथ-साथ डेब्यू किया था. दोनों को सफलता भी मिली लेकिन कांबली शुरुआती सफलता के बाद विफल हो गये. सचिन-कांबली ने 1988 में संत जेवियर्स स्कूल के खिलाफ शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल की तरफ से खेलते हुए रिकॉर्ड 664 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें