अब रवि शास्त्री ने की धौनी की वकालत, कहा कुछ लोग धौनी से जलते हैं और चाहते हैं कि…

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धौनी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे एक महान खिलाड़ी हैं, जो अपना भविष्य तय करना अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे हैं, जो धौनी से जलते हैं और वे यह चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 1:16 PM


मुंबई :
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धौनी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे एक महान खिलाड़ी हैं, जो अपना भविष्य तय करना अच्छी तरह से जानते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे आसपास कुछ लोग ऐसे हैं, जो धौनी से जलते हैं और वे यह चाहते हैं कि धौनी खत्म हो जाये. गौरतलब है कि शास्त्री से पहले कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी की वकालत की थी और कहा था कि मैं भी कई बार असफल रहता हूं, लेकिन मुझे टीम से निकालने की बात नहीं होती,फिर धौनी को क्यों टीम से निकाला जाये? इसलिए कि मैं 35 साल का नहीं हुआ हूं.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ‘कैप्टन कूल’ रहे महेंद्र सिंह धौनी के टी20 फॉर्मेट में ना खेलने की वकालत पहले वीवीएस लक्ष्मण ने की और उसके बाद अजीत अगरकर ने भी उनका साथ दिया. हेडकोच रवि शास्त्री ने कहा कि धौनी जैसे लीडर का टीम में होना बहुत जरूरी है. उन्होंने धौनी का टीम में स्वागत करते हुए कहा कि उनके जैसे लीडर को टीम में होना ही चाहिए.

सचिन ने पोस्ट की कांबली के साथ ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे वाली सेल्फी…

धौनी को टी20 मैच से संन्यास ले लेना चाहिए यह कहकर पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ट्‌वीटर पर धौनी के समर्थकों के निशाने पर हैं. उन्हें ट्‌वीटर पर ट्रोल किया गया. संदेश सिंह ने ट्‌वीट किया. अगरकर जी धौनी को ट्रोल करके फेमस होने की कोशिश ना करें. जितना अच्छा आप 20 की उम्र में खेलते थे उससे कहीं ज्यादा अच्छा धौनी 36 की उम्र में खेल रहे हैं, इसलिए प्लीज उन्हें ट्रोल करना बंद करें.
ज्ञानरंजन भुईंय लिखते हैं -अगरकर जी आप भारत के बेस्ट क्रिकेट पर कमेंट करने लायक हो ही नहीं. आप कैसे डिसाइड कर सकते हैं कि कौन खेले और कौन संन्यास ले. आप ऐसी कहकर अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version