13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni ने संन्‍यास पर पहली बार तोड़ी चुप्‍पी, आलोचकों का मुंह हुआ बंद…!

दुबई : टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने पूरी दुनिया को चौकाने का काम किया था. वहीं धौनी अभी भी वनडे और टी-20 टीम का हिस्‍सा हैं. इस बीच इन दोनों फॉर्मेट से लगातार धौनी के संन्यास की चर्चा जोरों पर है. हालांकि जब-जब धौनी की […]

दुबई : टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने पूरी दुनिया को चौकाने का काम किया था. वहीं धौनी अभी भी वनडे और टी-20 टीम का हिस्‍सा हैं. इस बीच इन दोनों फॉर्मेट से लगातार धौनी के संन्यास की चर्चा जोरों पर है. हालांकि जब-जब धौनी की आलोचना हुई है अपने प्रदर्शन से उन्‍होंने खुद को साबित किया. कई पूर्व क्रिकेटरों के मुंह से भी धौनी की आलोचनाएं हुईं और उन्‍हें संन्यास ले लेने की सलाह दी गयी.

न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टी20 मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है. आलोचनाओं को अपने उसी शांत और स्थिर आवाज से खारिज करते हुए धौनी ने कहा कि हर किसी की जीवन के बारे में अपनी अपनी राय होती है. पूर्व भारतीय किकेटरों जिसमें अजित अगरकर शामिल हैं, ने धौनी के टी-20 भविष्य पर सवाल उठाये थे जिससे देश के क्रिकेटिया जगत में हलचल मच गयी थी. यहां तक कि पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी धौनी के टी-20 करियर पर अगरकर की तरह की ही राय रखते हैं. हालांकि दो बार की विश्व कप विजेता टीम का कप्तान इससे जरा भी परेशान नहीं दिखता.

ये भी पढ़ें… आलोचनाओं के बीच सौरव गांगुली की धौनी को सलाह – टी-20 के प्रति बदलें अपना रवैया

जब धौनी से अगरकर की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हर किसी के जीवन के बारे में अपने विचार होते हैं और इनका सम्मान किया जाना चाहिए. धौनी ने युवा भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 2007 में शुरुआती विश्व टी-20 कप और 2011 वनडे विश्व कप जीता. भारतीय टीम राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 40 रन से हार गयी, जिसमें धौनी बल्लेबाजी में जूझते दिखे जिसके बाद उनके संन्यास को लेकर सवाल खड़े हुए.

इस 36 वर्षीय दिग्गज किकेटर को हालांकि लगता है उनमें अब भी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का जज्बा है. उन्होंने कहा, सबसे बड़ी प्रेरणा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना है. आपने ऐसे क्रिकेटर भी देखे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है, लेकिन फिर भी वे बहुत आगे तक पहुंचे हैं. ऐसा उनके जुनून की वजह से हुआ है. कोचों को उन्हें ढूंढने की जरुरत है. हर कोई देश के लिये नहीं खेलता.

धौनी ने कहा, ‘मैंने हमेशा ही माना है कि नतीजों से अहम प्रक्रिया होती है. मैंने कभी भी परिणाम के बारे में नहीं सोचा, मैंने हमेशा यही सोचा कि उस समय क्या करना ठीक होगा, भले ही तब 10 रन की जरूरत हो, 14 रन की जरुरत हो या फिर पांच रन की जरूरत हो. धौनी ने कहा, मैं इस प्रक्रिया में ही इतना शामिल रहा कि मैंने कभी भी इस बात का बोझ नहीं लिया कि तब क्या होगा, अगर नतीजे मेरे हिसाब से नहीं रहे. उनके ट्रेडमार्क हेलीकाप्टर शाट के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि कोई युवा इस तरह के शाट का इस्तेमाल करे, क्योंकि इसमें चोटिल होने की संभावना ज्यादा है.

धौनी ने कहा, यह ऐसी चीज है जो मैंने सड़क पर टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने के दौरान सीखी है. यह मुश्किल है. टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने से बल्ले के निचले हिस्से से भी गेंद हिट हो जाती है और काफी दूर तक जाती है, लेकिन सामान्य क्रिकेट में इसे बल्ले के मध्य में होना चाहिए. इसलिये इसमें मेहनत की जरूरत होती है. मैं नहीं चाहता कि वे हेलीकाप्टर शाट खेलें, क्योंकि इससे वे चोटिल हो सकते हैं. धौनी ने भारत के 2014-15 में आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने 2016 में सीमित ओवर की टीम कप्तानी भी छोड़ दी थी. जिसके बाद विराट कोहली ने खेल के तीनों प्रारुपों में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें