ओड़िशा को हरा झारखंड बालिका टीम सेमीफाइनल में

सिमडेगा : राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में चल रहे SGFI राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता U-14 बालिका वर्ग में झारखण्ड टीम ने आज 12 नवम्बर को क्वार्टरफाइनल मैच में उड़ीसा को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4से पराजित कर सेमीफाइनल में फाइनल में पँहुची. झारखण्ड के मैच में कोच मैनेजर के अलावे मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हॉकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2017 6:48 PM

सिमडेगा : राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में चल रहे SGFI राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता U-14 बालिका वर्ग में झारखण्ड टीम ने आज 12 नवम्बर को क्वार्टरफाइनल मैच में उड़ीसा को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4से पराजित कर सेमीफाइनल में फाइनल में पँहुची. झारखण्ड के मैच में कोच मैनेजर के अलावे मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हॉकी झारखण्ड के महासचिव विजय शंकर सिंह ने कहा झारखण्ड और ओडिशा के मैच काफी संघर्षपूर्ण था मैदानी खेल में दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रही.

अंतत : पेनाल्टी शूट आउट में झारखण्ड टीम 5 – 4 से विजयी रही. झारखण्ड की गोलकीपर माधुरी मिज ने पेनाल्टी शूटआउट में 1 शानदार गोल को रोककर टीम को सेमीफाइनल में पंहुचाई. झारखंड टीम को सेमीफाइनल फाइनल में पँहुचने के लिए हॉकी झारखण्ड की ओर से बहुत-बहुत बधाई. इस बात की जानकरी कोच तारिणी कुमारी ने दी, टीम की मैनेजर करुणा पूर्ति है.

Next Article

Exit mobile version