लगातार खेलकर खिलाड़ी थक जाता है, मुझे भी आराम की जरूरत : कोहली

कोलकाता : विराट कोहली ने आज कहा कि हर क्रिकेटर साल भर में 40 मैच खेलता है. ऐसे लोग जिनपर वर्कलोड ज्यादा होता है, उन्हें आराम की भी जरूरत होती है. इसलिए हार्दिक पांड्‌या को रेस्ट दिया गया है. मुझे भी आराम की जरूरत है. मैं भी रेस्ट करना चाहता हूं, लगातार खेलते हुए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 3:36 PM


कोलकाता :
विराट कोहली ने आज कहा कि हर क्रिकेटर साल भर में 40 मैच खेलता है. ऐसे लोग जिनपर वर्कलोड ज्यादा होता है, उन्हें आराम की भी जरूरत होती है. इसलिए हार्दिक पांड्‌या को रेस्ट दिया गया है. मुझे भी आराम की जरूरत है. मैं भी रेस्ट करना चाहता हूं, लगातार खेलते हुए एक खिलाड़ी थक जाता है.

कोहली ने आज यह बात तब कही, जब उनसे हार्दिक पांड्‌या को रेस्ट दिये जाने से संबंधित सवाल किये गये. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्‌या पहले दो टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में जब उनके चयन पर सवाल उठाया गया था, तो उन्होंने खुद ही सामने आकर कहा था कि मैंने टीम प्रबंधन से यह आग्रह किया है कि मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं महसूस कर रहा हूं, अत: मुझे कुछ दिनों का आराम दिया जाये.
पंड्या को पहले टीम में शामिल किया गया था लेकिन फिर उन्हें आराम दे दिया गया. बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट नहीं किया गया कि थकान या चोट के कारण ऐसा किया गया है या नहीं.

कल से भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज का आगाज, बदला लेना चाहेगी श्रीलंकाई टीम

पंड्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसकी मांग की थी. मेरा शरीर इसके लिए तैयार नहीं था. मैं जितना क्रिकेट खेल रहा था उसके कारण मुझे छोटी मोटी चोटें लग रही थी. मैं उस समय क्रिकेट खेलना चाहता हूं जब मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहूं, जब मैं अपना शत प्रतिशत दे सकूं.

Next Article

Exit mobile version