9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, सुनकर चौंक जायेंगे आप

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक अनोखा रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हुआ. पुजारा विश्व के ऐसे नौवें खिलाड़ी बने जिसने किसी मैच के पांचों दिन बैटिंग की हो. क्यों है धौनी और साक्षी के बीच इतनी अच्छी ट्‌यूनिंग, देखें […]

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक अनोखा रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हुआ. पुजारा विश्व के ऐसे नौवें खिलाड़ी बने जिसने किसी मैच के पांचों दिन बैटिंग की हो.

क्यों है धौनी और साक्षी के बीच इतनी अच्छी ट्‌यूनिंग, देखें यह वायरल वीडियो

आंकड़ों पर अगर नजर डालें, तो पुजारा भारत की तरफ से तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी मैच के पांचों दिन में बैटिंग की हो. पुजारा से पहले यह रिकॉर्ड दो और भारतीयों के नाम दर्ज है, जिनमें मोथागानाहल्ली जयसिम्हा और रवि शास्त्री का नाम दर्ज है. जयसिम्हा ने वर्ष 1960 में यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बनाया था. उस मैच में जयसिम्हा ने कुल 94 रन बनाये थे. वहीं रवि शास्त्री ने यह रिकॉर्ड वर्ष 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाया था उन्होंने कुल 124 रन बनाये थे. पुजारा ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया और उन्होंने कुल 74 रन बनाये हैं.

IND vs SL Day 5 : लंच तक भारत को मिली 129 रन की बढ़त SL 294 IND 172, 251/5

किसी भी मैच के पांचों दिन खेलने वालों में जिन और खिलाड़ियों का नाम शामिल है उनके नाम हैं- दक्षिण अफ्रीका के अलवीरो पीटरसन, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए वर्ष 2012 में 196 रन बनाये थे.

उनके बाद नाम आता है इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट का. बॉयकॉट ने वर्ष 1977 में आस्ट्रेलिया के साथ खेलते हुए 187 रन बनाये थे.

बॉयकॉट के बाद एलेन लैंब भी इंग्लैंड के हैं, जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1984 में 133रन बनाये थे.

सूची में वेस्टइंडीज के एंडियन ग्रिफिथ का नाम भी है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में 132 रन बनाये थे.

एंड्रियू फ्लिनटॉफ का नाम भी इस सूची में शामिल है, जिन्होंने भारत के साथ खेलते हुए वर्ष 2006 में कुल 121 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें