कोहली के लिये कुछ भी असंभव नहीं है : शास्त्री

कोलकाता : भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने पर जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान के लिये कुछ भी असंभव नहीं है. कोहली अब तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से आधे पर पहुंच गये हैं और वर्तमान समय में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:01 PM

कोलकाता : भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली की 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने पर जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान के लिये कुछ भी असंभव नहीं है. कोहली अब तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से आधे पर पहुंच गये हैं और वर्तमान समय में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके बारे में कहा जा सकता है कि वह इस रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं.

शास्त्री ने भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा छूटने के बाद एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, कुछ भी असंभव नहीं है. वह (कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं बहुत खुश हूं. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाये. यह उनका टेस्ट मैचों में 18वां शतक है.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली को बेजोड क्रिकेटर करार दिया. उन्होंने कहा, यह उसकी (कोहली) जादुई पारी थी. वह कप्तान के रुप में बहुत अच्छा है. उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है.

Next Article

Exit mobile version