राजस्थान रायल्स का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
दुबई : राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने आईपीएल सात के मैच में आज यहां टास जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. रायल्स ने बीमार केन रिचर्डसन की जगह टिम साउथी को अंतिम एकादश में रखा है. चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. टी20 क्रिकेट के […]
दुबई : राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वाटसन ने आईपीएल सात के मैच में आज यहां टास जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. रायल्स ने बीमार केन रिचर्डसन की जगह टिम साउथी को अंतिम एकादश में रखा है. चेन्नई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
कप्तान विराट कोहली अभी तक अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन वह ऐसे खिलाडी हैं जो लंबे समय तक खराब फार्म में नहीं रहने वाले. कोलकाता के पास भी अच्छी टीम है. भले ही उसके पास बडे नाम नहीं है लेकिन मनीष पांडे और राबिन उथप्पा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
कप्तान गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम के लिये इन दोनों का फार्म अहम है. इनके अलावा हरफनमौला युसफ पठान को उस भरोसे पर खरा उतरना होगा जो टीम ने उस पर दोबारा जताया है. गेंदबाजी में आरसीबी का पलडा भारी है. मिशेल स्टार्क, एल्बी मोर्कल और वरुण आरोन ने पिछले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया.
दूसरी ओर केकेआर की गेंदबाजी की पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने धज्जियां उडा दी. मोर्नी मोर्कल और आर विनय कुमार दिल्ली के बल्लेबाजों के सामने असहाय नजर आये. केकेआर के गेंदबाजों के लिये आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाजों को रोकना आसान चुनौती नहीं होगी. अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए कल आरसीबी का पलडा भारी रहने की संभावना है लेकिन केकेआर भी खोया फार्म हासिल करना चाहेगा.