9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली से हो गयी बहुत बड़ी गलती, हरभजन सिंह से मांगनी पड़ी माफी

नयी दिल्ली : भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली और टर्बनेटर के नाम से मश‍हूर हरभजन सिंह कई वर्षों तक एक साथ टीम के लिए खेले. यहां तक की भज्जी ने कई बार माना है कि उनके सफल क्रिकेट कैरियर में सौरव गांगुली का अहम रोल रहा है. सौरव गांगुली की कप्‍तानी […]

नयी दिल्ली : भारत के सबसे सफल कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली और टर्बनेटर के नाम से मश‍हूर हरभजन सिंह कई वर्षों तक एक साथ टीम के लिए खेले. यहां तक की भज्जी ने कई बार माना है कि उनके सफल क्रिकेट कैरियर में सौरव गांगुली का अहम रोल रहा है. सौरव गांगुली की कप्‍तानी में ही हरभजन सिंह ‘टर्बनेटर’ बने.

बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और दूसरी ओर हरभजन सिंह टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. ‘भज्जी’ दादा की तारीफ करते नहीं थकते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं, लेकिन ऐसा क्या हो गया कि सौरव गांगुली को हरभजन सिंह से माफी मांगने की नौबत आ गयी.

दरअसल हरभजन सिंह ने स्वर्ण मंदीर की एक तसवीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. तसवीर में भज्जी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी नजर आ रहे हैं. तसवीर को देखकर सौरव गांगुली ने मैसेज किया. लेकिन मैसेज में उनसे बड़ी गलती हो गयी और उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी.
हुआ ऐसा, भज्जी की तसवीर में उनकी बेटी को लेकर दादा ने मैसेज किया और कहा, बेटा बहुत सुंदर है भज्‍जी, बहुत प्यार देना. लेकिन कुछ देर के बाद उन्हें अहसास हुआ कि भज्जी को बेटा नहीं बेटी है. दादा ने फौरन बिना कोई देरी किये एक और ट्वीट किया और लिखा, माफ करना भज्जी बेटी बहुत सुंदर है. बिल्कुल पुराने भज्जी की तरह.

इसके बाद भज्‍जी ने भी दादा को मैसेज किया और लिखा, आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्‍यवाद दादा, आशा करते हैं आप दोनों की बहुत जल्द मुलाकात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें