इस महिला खिलाड़ी ने टी-20 में बनाया सर्वाधिक चौकों का रिकार्ड

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का नया रिकार्ड बनाया लेकिन उनकी दिलकश पारी के बावजूद इंग्लैंड की महिला टीम ने डेनिली वाइट के धमाकेदार शतक से तीसरे टी20 मैच में यहां चार विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की. मूनी ने अपनी नाबाद 117 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 10:18 PM

कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का नया रिकार्ड बनाया लेकिन उनकी दिलकश पारी के बावजूद इंग्लैंड की महिला टीम ने डेनिली वाइट के धमाकेदार शतक से तीसरे टी20 मैच में यहां चार विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम की.

मूनी ने अपनी नाबाद 117 रन की पारी में 19 चौके लगाये जो कि महिला और पुरुष दोनों वर्गों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकार्ड है. महिला क्रिकेट में इससे पहले का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग (18 चौके) के नाम पर था जबकि पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक चौके हर्शल गिब्स, आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल (तीनों 14) ने लगाये हैं.

मूनी के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट 178 रन बनाये. वाइट ने हालांकि मूनी के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 57 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाये और इस बीच कप्तान हीथर नाइट (51) के साथ चौथे विकेट के लिये 139 रन की साझेदारी की.
इससे इंग्लैंड ने 19 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की. वाइट को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड ने इस जीत से तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने के साथ आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान भी हासिल कर दिया.

Next Article

Exit mobile version