23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में कोहली ने अपने शतक से पहले शास्त्री को किया इशारा और फिर…

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब विराट कोहली दूसरी पारी में अपने शतक के करीब थे, तब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर इशारा किया था और कोच से पूछा था कि क्या वे डिक्लियर कर करें? असल में उस वक्त कोहली अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय […]

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब विराट कोहली दूसरी पारी में अपने शतक के करीब थे, तब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर इशारा किया था और कोच से पूछा था कि क्या वे डिक्लियर कर करें? असल में उस वक्त कोहली अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी से 14 रन पीछे थे और मैच को अपने पक्ष में करने के लिए भारत का डिक्लियर करना जरूरी था. चूंकि कप्तान खुद मैदान में थे और उनका शतक पूरा होने वाला था, इसलिए उन्होंने कोच से इशारों ही इशारों में पूछा कि क्या किया जाये.

कोहली के इशारे को समझते हुए कोच रवि शास्त्री ने इशारों में ही उनसे कहा कि वे अपना शतक पूरा कर लें, फिर डिक्लियर करें. शास्त्री और धौनी द्वारा इशारों में की गयी बातचीत उनके बीच शानदार बॉडिंग को भी दर्शाती है. शास्त्री ने कोहली से चार ओवर और खेलने की बात कही ताकि वे अपना शतक पूरा कर लें. शास्त्री और कोहली के बीच हुई इस इशारेबाजी का वीडियो खुद बीसीसीआई ने ट्‌वीट किया है.

IPL: दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही CSK कैसे कर सकती है टॉप 5 खिलाड़ियों को रिटेन?

गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला मैच ड्रा रहा. इस मैच में विराट कोहली ने 70 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाये थे. यह उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 50वां शतक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें