श्रीलंका के खिलाफ खेले गये मैच में कोहली ने अपने शतक से पहले शास्त्री को किया इशारा और फिर…
कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब विराट कोहली दूसरी पारी में अपने शतक के करीब थे, तब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर इशारा किया था और कोच से पूछा था कि क्या वे डिक्लियर कर करें? असल में उस वक्त कोहली अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय […]
कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जब विराट कोहली दूसरी पारी में अपने शतक के करीब थे, तब उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर इशारा किया था और कोच से पूछा था कि क्या वे डिक्लियर कर करें? असल में उस वक्त कोहली अपने 50वें अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी से 14 रन पीछे थे और मैच को अपने पक्ष में करने के लिए भारत का डिक्लियर करना जरूरी था. चूंकि कप्तान खुद मैदान में थे और उनका शतक पूरा होने वाला था, इसलिए उन्होंने कोच से इशारों ही इशारों में पूछा कि क्या किया जाये.
How about that for sign language? Care to decode this conversation between the Captain and Coach? #INDvSL pic.twitter.com/cN54UzGJy8
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
IPL: दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रही CSK कैसे कर सकती है टॉप 5 खिलाड़ियों को रिटेन?
18th Test century for @imVkohli followed by the declaration. Sri Lanka need 231 runs to win the 1st Test #INDvSL pic.twitter.com/J0Lqp650SZ
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017