एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, वार्नर और मार्श चोटिल होकर टीम से बाहर

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया. गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:11 PM

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया.

गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की गर्दन अकड़ गयी जबकि बुधवार सुबह मार्श के पीठ में खिंचाव आ गया. दोनों खिलाडियों के चोटिल होने के बाद एहतियात के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया है.

मैच से पहले दोनों में अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहा तो मैक्सवेल टीम का हिस्सा हो सकते है. एशेज शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और चोटिल वार्नर और मार्श की जगह सिर्फ मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ने से यह पता चलता है कि दोनों खिलाडियों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं.

कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह आश्वस्त है कि उप-कप्तान वर्नर मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे. उन्होंने कहा, डावी (वार्नर) ठीक है. उसे चोट लगी थी लेकिन उसे विश्वास है कि वह मैच में खेलेगा. उसने कहा है कि मैच से पहले ठीक हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version