जम्मू -कश्मीर में आर्मी स्कूल के बच्चों से मिले लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धौनी
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जम्मू -कश्मीर में हैं. जी हां, गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी को सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्राप्त है. इस हैसियत से उन्होंने सेना के यूनिफॉर्म में ही श्रीनगर के एक आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों से मुलाकात […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जम्मू -कश्मीर में हैं. जी हां, गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी को सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि प्राप्त है. इस हैसियत से उन्होंने सेना के यूनिफॉर्म में ही श्रीनगर के एक आर्मी पब्लिक स्कूल में बच्चों से मुलाकात की. इस बात की सूचना आर्मी की तरफ से ही दी गयी है. भारतीय सेना के चिनार क्रॉप्स ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
महेंद्र सिंह धौनी इससे पहले 2012 में भी जम्मू-कश्मीर जा चुके हैं. उस वक्त वे सियाचिन ग्लेशियर के आर्मी बेस कैंप में सेना की एक टुकड़ी से मुलाकात की थी. इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है और धौनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वे अभी छुट्टी पर है. हालांकि उन्हें जल्दी ही टीम को ज्वाइन करना होगा. एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 10 दिसंबर से शुरू होगी.