”मास्टर बलास्टर” के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की घातक गेंदबाजी, कूच बिहार ट्रॉफी में लगाया विकेट का ”पंच”
नयी दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर मीडिया में छाये हुए हैं. अर्जुन ने कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने अंडर-19 मुंबई टीम के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ विकेट का ‘पंच’ लगाया. बांये हाथ के […]
नयी दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर मीडिया में छाये हुए हैं. अर्जुन ने कूच बिहार ट्रॉफी के एक मैच में घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
उन्होंने अंडर-19 मुंबई टीम के लिए मध्य प्रदेश के खिलाफ विकेट का ‘पंच’ लगाया. बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने एमसीए बांद्रा-कुर्ला काम्प्लैक्स में खेले गये मैच की दूसरी पारी में 26 ओवर में 95 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हालांकि उन्होंने पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया था. पहली पारी में अर्जुन ने 42 रन देकर मात्र एक खिलाड़ी को आउट किया.
अर्जुन लगातार अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. उनकी तेज गेंदबाजी का तारीफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी कर चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने भी उनकी तारीफ की थी. मैकग्रा ने कहा था, सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहता था. उसका बेटा सचिन से लंबा है, तो इससे उसे मदद मिलेगी.