आइपीएल 7 : केकेआर-चैलेंजर्स मैच आज

शारजाह : जीत की हैट्रिक लगा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आइपीएल के अगले मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जो पिछली हार की निराशा से उबरने की कोशिश में होगी. ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों से सजी बेंगलुरु ने अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 7:26 AM

शारजाह : जीत की हैट्रिक लगा कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने को बेकरार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना आइपीएल के अगले मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा, जो पिछली हार की निराशा से उबरने की कोशिश में होगी.

ट्वेंटी-20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों से सजी बेंगलुरु ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं. यह जीत उसे क्रिस गेल के बगैर मिली है, जो चोट के कारण फिलहाल टीम से बाहर है. हालांकि उनके गुरुवार को खेलने की उम्मीद है.

उनकी गैर मौजूदगी में युवराज सिंह, पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखा दिया कि उनकी टीम एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है. कप्तान विराट कोहली अभी तक अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रहनेवाले. कोलकाता के पास भी अच्छी टीम है.

भले ही उसके पास बडे़ नाम नहीं हैं, लेकिन मनीष पांडे और रॉबिन उथप्पा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. कप्तान गौतम गंभीर और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

आइपीएल में केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमें इस लीग में 12 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और दोनों को छह-छह मैचों में जीत मिली है. पिछले सत्र में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक मैच में हराने में सफलता पायी थी.

Next Article

Exit mobile version