Loading election data...

धौनी ने कश्मीरी युवा क्रिकेटरों को दिया फिटनेस का मंत्र

श्रीनगर : सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उभरते क्रिकेटरों से मुलाकात कर उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी. सेना के चिनार कोर्प्स ने ट्वीट किया, लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेन्द्र सिंह धौनी उरी शहर के उभरते क्रिकेटरों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:06 PM

श्रीनगर : सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उभरते क्रिकेटरों से मुलाकात कर उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह दी.

सेना के चिनार कोर्प्स ने ट्वीट किया, लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेन्द्र सिंह धौनी उरी शहर के उभरते क्रिकेटरों से बातचीत करते हुये. महान क्रिकेटर से परामर्श मिलना यहां के क्रिकेटरों के लिये दुर्लभ पलों में से एक है. चिनार कोर ने धौनी के वीडियो और तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें वह स्थानीय क्रिकेटरों और युवाओं के साथ बातचीत कर रहें और क्रिकेटर खेल रहे हैं. इस वीडियों में धौनी क्रिकेटरों को फिटनेस पर ध्यान देने के लिये कह रहे है.

धौनी ने कहा, मैंने बैडमिंटन, हॉकी और फुटबॉल भी खेला है. मुझे इससे काफी फायदा भी हुआ क्योंकि इससे मेरी फिटनेस अच्छी हुई. हम बड़े ग्राउंड में खेलते थे जहां सीनियर क्रिकेटर भी खेलते थे और जबतक मैच खत्म नहीं होता था हम दौड़ते रहते थे जिससे हमारी फिटनेस अच्छी हुई. चिनार कोर ने कहा, धौनी ने उरी के युवा क्रिकेटरों को कहा कौशल से पहले फिटनेस जरुरी है. उन्होंने युवाओं को जरुरी परामर्श भी दिया.

Next Article

Exit mobile version