अकमल ने टी-20 में ठोक डाला 71 गेंद पर 150 रन, बट के साथ बनाया पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट और विकेट कीपर कामरान अकमल ने टी-20 में किसी भी विकेट के लिए साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दोनों बल्लेबाजों ने शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 209 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी. पाकिस्तान के नेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाहौर व्हाइट्स की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 7:32 PM

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सलमान बट और विकेट कीपर कामरान अकमल ने टी-20 में किसी भी विकेट के लिए साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दोनों बल्लेबाजों ने शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 209 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभायी.

पाकिस्तान के नेशनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लाहौर व्हाइट्स की ओर से खेलते हुए इस्लामाबाद के खिलाफ अकमल ने महज 71 गेंद पर 150 रन ठोक डाला और आखिर तक आउट नहीं हुए. अपनी शतकीय पारी के दौरान अकमल ने 14 चौके और 12 छक्के जमाये. वहीं बट ने नाबाद 49 गेंद पर 55 रन बनाये.
जवाब में इस्‍लामाबाद की पूरी टीम 100 रन पर ढेर हो गयी. कामरान अकमल ने दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज डी कॉक के 129 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. गौरतलब हो कि स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोप में अकमल पर पांच साल का प्रतिबंध लग चुका है. प्रतिबंध हटाये जाने के बाद उन्‍होंने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में वापसी की है.

Next Article

Exit mobile version