16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऐश’ रविचंद्रन अश्विन की हुई ऐश, दुनिया में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने, तोड़ा डेनिस लिली का रिकॉर्ड

नागपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘ऐश’ रविचंद्रन अश्विन के नाम आज एक और रिकॉर्ड जुड़ गया. वे भारत के उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिये हैं. आज अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर का 300वां विकेट लिया. आर अश्विन ने यह रिकॉर्ड मात्र 54 टेस्ट मैच […]

नागपुर : भारतीय क्रिकेट टीम के ‘ऐश’ रविचंद्रन अश्विन के नाम आज एक और रिकॉर्ड जुड़ गया. वे भारत के उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा विकेट लिये हैं. आज अश्विन ने अपने टेस्ट कैरियर का 300वां विकेट लिया.

आर अश्विन ने यह रिकॉर्ड मात्र 54 टेस्ट मैच खेलकर बनाया है, इस लिहाज से वे विश्व के सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा है, इससे पहले सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज था. डेनिस लिली ने 56 मैच में 300 विकेट लिया था, जबकि मुथैया मुरलीधरन ने 58 मैच में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है.

IND vs SL : भारत ने श्रीलंका पर पारी और 239 रन की बड़ी जीत दर्ज की, अश्विन ने बनाया सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड

आर अश्विन के क्रिकेट कैरियर में यह रिकॉर्ड मील का पत्थर साबित होगी और अब उनसे यह उम्मीद की जा सकती है कि वे मुथैया मुरलीधरन का सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें