इतिहास बनाने से चूकी टीम इंडिया, जानिये इससे पहले कब मिली थी रिकार्ड तोड़ जीत
नागपुर : भारत टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने से सिर्फ एक रन से चूक गयी. साल 2007 में भारत ने बांग्लादेश को 239 रन से हराया था. जबकि मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराया है. यह भारत की दूसरी सबसे […]
नागपुर : भारत टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने से सिर्फ एक रन से चूक गयी. साल 2007 में भारत ने बांग्लादेश को 239 रन से हराया था. जबकि मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराया है. यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. अपनी जमीन पर इससे पहले भारत साल 1998 में बड़ी जीता दर्ज की थी. कोलकाता में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से हराया था.
इस टेस्ट मैच में कई रिकार्ड बने, विराट कोहली और अश्विन के साथ – साथ यह श्रीलंका के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले पलेकेले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराया था. अब इस नयी जीत के साथ भारत ने नया रिकार्ड बनाया है.
साल 2017 भारत के लिए लकी साबित हुआ है. इस साल तीनों फॉर्मेट में भारत ने कुल 32 जीत हासिल कर ली हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का भारत का रिकॉर्ड 2016 में (31) था लेकिन अब भारत ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.