एशेज : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दस विकेट से रौंदा, श्रृंखला में 1-0 की बढ़त
ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कैमरुन बेनक्राफ्ट ने पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को लंच से पहले ही कोई विकेट गंवाये बिना जरुरी रन बना लिये. वार्नर ने 119 गेंद में 87 रन बनाये […]
ब्रिसबेन : ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कैमरुन बेनक्राफ्ट ने पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को लंच से पहले ही कोई विकेट गंवाये बिना जरुरी रन बना लिये.
वार्नर ने 119 गेंद में 87 रन बनाये जबकि बेनक्राफ्ट ने 182 गेंद में नाबाद 82 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 173 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया को सुबह के सत्र में जीत के लिये 56 रन की जरुरत थी जो उसने आसानी से बना लिये.
इसके साथ ही उन्होंने लगातार लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च सलामी साझेदारी का 87 वर्ष पुराना टेस्ट रिकार्ड भी तोड़ दिया. वार्नर का यह 25वां टेस्ट अर्धशतक और एशेज में नौवां अर्धशतक था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बेनक्रोफ्ट ने अपनी दूसरी पारी में पहला अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड ने 31 साल से ब्रिसबेन में कोई टेस्ट नहीं जीता है और उसकी हार का सिलसिला लगातार आठ एशेज टेस्ट का हो गया. अगला टेस्ट एडीलेड ओवल पर शनिवार से खेला जायेगा.