11 दिसंबर को BCCI का विशेष SGM, छाया रहेगा नाडा व एफटीपी मुद्दा
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के डोप परीक्षण को लेकर नाडा के साथ चल रही तनातनी पर बीसीसीआई की राष्ट्रीय राजधानी में 11 दिसंबर को होने वाली बहुप्रतीक्षित विशेष आम सभा (एसजीएम) में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त करना, वर्ष 2019 से 2021 तक तक भविष्य का दौरा कार्यक्रम […]
नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटरों के डोप परीक्षण को लेकर नाडा के साथ चल रही तनातनी पर बीसीसीआई की राष्ट्रीय राजधानी में 11 दिसंबर को होने वाली बहुप्रतीक्षित विशेष आम सभा (एसजीएम) में चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ का निलंबन समाप्त करना, वर्ष 2019 से 2021 तक तक भविष्य का दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) और भंग आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल के मुआवजे का दावा भी एजेंडा भी शामिल है.
बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि जहां तक एसजीएम का सवाल है तो बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने आधिकारिक अधिसूचना भेजी है. इस महीने के शुरू में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) को भेजे गये कड़े जवाब में बीसीसीआई ने कहा कि इस सरकारी संस्था के पास भारतीय क्रिकेटरों का डोप परीक्षण करने का अधिकार नहीं है.