रणजी ट्रॉफी : 10 विकेट से हारा झारखंड, गुजरात क्वार्टर फाइनल में
रांची : हार्दिक पटेल और चिंतन गजा की धारदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां झारखंड को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. फालोआन खेल रही झारखंड की टीम आज दो विकेट […]
रांची : हार्दिक पटेल और चिंतन गजा की धारदार गेंदबाजी से गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां झारखंड को 10 विकेट से हराकर बोनस अंक सहित सात अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
फालोआन खेल रही झारखंड की टीम आज दो विकेट पर 106 रन से आगे खेलने उतरी. बायें हाथ के स्पिनर हार्दिक (नौ रन पर चार विकेट) और गजा (37 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम हालांकि 62 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई. टीम ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 26 रन जोड़कर गंवाए. दूसरी पारी में झारखंड की ओर से सलामी बल्लेबाज कुमार देवब्रत (53) और विराट सिंह (52) ने अर्धशतक जड़े लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.
गुजरात को 15 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 10 गेंद में ही बिना विकेट खोए 16 रन बनाकर हासिल कर लिया. समित गोहेल चार जबकि प्रियांक पंचाल 12 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात के पहली पारी में 411 रन के जवाब में झारखंड की टीम पहली पारी में 242 रन ही बना सकी थी और उसे फालोआन खेलना पड़ा.
गुजरात की टीम इस जीत से छह मैचों में पांच जीत और एक ड्रा से 34 अंक के साथ शीर्ष पर रही. झारखंड ने छह मैचों में एक जीत और एक ड्रा से आठ अंक जुटाए. टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा.