OMG : इस पाक क्रिकेटर को जिंदा रहते दे दी गयी श्रद्धांजलि, वीडियो जारी कर बताया – मैं भी जिंदा हूं

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज उमर उकमल को लेकर इस समय सोशल मीडिया में एक अफवाह फैल रही है. अफवाह भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि उनके मौत की खबर. सोशल मीडिया पर लोगों ने बिना कोई जांच पड़ताल के पाक क्रिकेटर को श्रद्धांजलि भी देने लगे. दरअसल उमर अकमल से मिलता-जुलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 3:52 PM

इस्‍लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज उमर उकमल को लेकर इस समय सोशल मीडिया में एक अफवाह फैल रही है. अफवाह भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि उनके मौत की खबर.

सोशल मीडिया पर लोगों ने बिना कोई जांच पड़ताल के पाक क्रिकेटर को श्रद्धांजलि भी देने लगे. दरअसल उमर अकमल से मिलता-जुलता एक शख्‍स को पाकिस्‍तान के एक अस्‍पताल में मंगलवार को भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सोशल मीडिया पर उमर अकमल से मिलता-जुलता उस शख्‍स की तसवीर तेजी से फैलने लगी और लोग उसे सही मानकर उमर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब बड़ी संख्‍या में लोगों ने आरआइपी लिखकर तसवीर को तेजी से रिट्वीट करने लगे.

लेकिन जब सोशल मीडिया पर अफवाह ने अपना पैर और फैलाना शुरू कर दिया तो उमर अकमल ने खुद सामने आकर सच्‍चाई से परदा उठाया. उन्‍होंने एक वीडियो मैसेज जारी किया और अपने फैन्‍स को बताया कि वो अभी जिंदा हैं और अल्‍लाह की दुआ से मैदान पर अगले मैच में उतरने के लिए तैयार भी हैं.

इसके साथ ही उमर ने अपने फैन्‍स से यह भी आग्रह किया कि उनके मैसेज को तेजी से रिट्वीट किया जाय ताकी उनके मरने की अफवाह को और फैलने से रोका जाए. ‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और 29 नवंबर को नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा.’

गौरतलब हो कि उमर अकमल को रावलपिंडी में लाहौर व्हाइट्‍स की तरफ से सेमीफाइनल में फैसलाबाद के खिलाफ खेलना है. 30 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है. मालूम हो कि उमर अकमल इन दिनों पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version