कोलंबो : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अपनी नेतृत्वक्षमता से प्रभावित करने वाले ऑलराउंडर तिसारा परेरा भारत के खिलाफ दस दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका की अगुवाई करेंगे. तिसारा को पहली बार एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गयी है हालांकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव है. वह पिछले महीने गद्दाफी स्टेडियम में खेलने वाली श्रीलंका की दूसरे दर्जे की टी20 टीम के कप्तान थे और भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में भी वह इस भूमिका में बने रहेंगे.
श्रीलंकाई कप्तानी में इस साल शुरू से उठापटक चलती रही और तिसारा 2017 में वनडे टीम की कमान संभालने वाले पांचवें खिलाड़ी होंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार श्रृंखला गंवाने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अपना पद छोड़ दिया था. इसके बाद उपुल थरंगा को कमान सौंपी गयी लेकिन उनके नेतृत्व में श्रीलंका का पहले भारत और बाद में पाकिस्तान ने पांच-पांच मैचों की श्रृंखला में सूपडा साफ किया था.