सईद अजमल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, दुनिया के 90 फीसदी गेंदबाजों के एक्शन पर उठाया सवाल

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकाल की आलोचना भी की. अपने सफल लेकिन विवादास्पद कैरियर में आफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिये. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2017 3:24 PM

कराची : पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकाल की आलोचना भी की. अपने सफल लेकिन विवादास्पद कैरियर में आफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिये. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई.

पहली बार 2009 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी. अजमल ने कहा, मैं आज क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं. अब युवा खिलाडियों को मौका देने का समय है. मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता. उन्होंने कहा, मैं भारी मन से विदा ले रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकाल काफी कड़ा है.

यदि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाये तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि यदि पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता. उन्होंने कहा, मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिये जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकाल को चुनौती देकर वे मेरा पक्ष और मजबूती से रख सकते थे.

Next Article

Exit mobile version