आईपीएल-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव- मुकाबले के दौरान भी खिलाडियों का हो सकेगा ट्रांसफर
नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियम लीग के नये सीजन में दो बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. अगले साल 2018 में आईपीएल का 11वां सीजन खेला जाएगा. यानी 10 साल के बाद बोर्ड इस फटाफट क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गया है. अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर दर्शकों और […]
नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियम लीग के नये सीजन में दो बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. अगले साल 2018 में आईपीएल का 11वां सीजन खेला जाएगा. यानी 10 साल के बाद बोर्ड इस फटाफट क्रिकेट में बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गया है. अगर ऐसा कुछ होता है तो फिर दर्शकों और खिलाडियों को इसका सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
* पहला बदलाव
आईपीएल 11 में दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बड़ा बदलाव किया जा सकता है. रात 8 बजे शुरू होने वाले मुकाबले को एक घंटा कम करने पर बात हो रही है. अगर बदलाव पर सहमति बनती है तो फिर रात का मैच 7 बजे शुरू होंगे और 4 बजे शाम में शुरू होने वाले मैच 3 बजे से.
ऐसा बदलाव दर्शकों के इंटरेस्ट को बरकरार रखने के लिए किया जा सकता है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पिछले 10 साल में कई बार देखा गया कि रात 8 बजे से शुरू होने वाले मैच समाप्त होते-होते 12 बज जाते थे. कभी-कभी तो उससे भी देर हो जाती थी, जिससे मैच देखने आये दर्शकों को काफी परेशानी होती थी. आईपीए काउंसिल के बैठक में आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ल ने समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा जिसे सभी फ्रेंचाइजी ने मान लिया है. लेकिन बदलाव तभी संभव है जब ब्रॉडकास्टर इस प्रस्ताव को मान लें.
* दूसरा बदलाव
दूसरा बदलाव खिलाडियों के हित को ध्यान में रखकर किया जा सकता है. इस बदलाव के तहत आईपीएल मुकाबले के दौरान भी खिलाडियों का ट्रांसफर किया जा सकता है. ऐसा नियम इंग्लिश प्रीमियर लीग में हो रहा है. हालांकि इसके लिए भी नियम बनाये गये हैं, ट्रांसफर उन्हीं खिलाडियों का हो सकता है जो सीजन के 7 मैचों में केवल दो मैचों में ही अंतिम 11 में शामिल किया गया हो. वैसे खिलाड़ी अपना जर्सी बदल सकते हैं और दूसरी टीम में ट्रांसफर ले सकते हैं. इस बदलाव के लिए फ्रेंचाइजियों ने भी अपनी सहमति दे दी है.