क्रिकेटर सौरभ गांगुली के नाम पर फेसबुक में फर्जी अकाउंट, केस दर्ज
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मौजूदा सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नाम फेसबुक में फर्जी प्रोफाइल व फेसबुक पेज बनाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर थाने में इसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शिकायत में बताया कि […]
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व मौजूदा सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली के नाम फेसबुक में फर्जी प्रोफाइल व फेसबुक पेज बनाने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी के बाद कोलकाता पुलिस के साइबर थाने में इसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक उन्होंने शिकायत में बताया कि फेसबुक में उनके नाम पर फर्जी प्रोफाइल व फेसबुक पेज तैयार किया गया है. सिर्फ उनका ही नहीं, प्रोफाइल व पेज में उनकी पत्नी डोना गांगुली व बेटी साना के नाम का भी इस्तेमाल किया गया है.
लिहाजा पुलिस इस फेक अकाउंट को खोलने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई करे. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि सौरभ गांगुली के तरफ से मिली शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस फर्जी अकाउंट को जल्द से जल्द बंद करने का कोलकाता पुलिस की तरफ से फेसबुक को इमेल भेजा गया है. पुलिस जल्द इस मामले से जुड़े आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.