कोटला के मैदान पर फिर नजर आया कुत्ता, यहां पहले हो चु‍का है मधुमक्खियों का हमला

नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच मैच की शुरुआत से पहले ही मैदान पर एक कुत्ता घुस आया जिस पर शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया. इस समय अधिकांश खिलाडी वार्म अप के बाद डेसिंग रुम में लौट चुके थे. कुत्ता मैदान पर हालांकि ज्यादा देर नहीं टिका और इससे पहले कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 12:53 PM

नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच मैच की शुरुआत से पहले ही मैदान पर एक कुत्ता घुस आया जिस पर शुरुआत में किसी का ध्यान नहीं गया. इस समय अधिकांश खिलाडी वार्म अप के बाद डेसिंग रुम में लौट चुके थे. कुत्ता मैदान पर हालांकि ज्यादा देर नहीं टिका और इससे पहले कि मैदानकर्मी उसे बाहर निकालते वह स्वयं ही बाहर चला गया.

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मैच के दौरान फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोई कुत्ता घुस आया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसा नजारा देखा जा चुका है. अक्तूबर 2008 में तो भारत और ऑस्टेलिया के बीच यहां खेले जा रहे टेस्ट मैचों को मधुमक्खियों के कारण कुछ देर के लिए रोकना पडा था.
क्या आपको याद है यह
साल 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान भी ऐसा ही वाकया देखने को मिला था, जब एक कुत्ता मैदान में प्रवेश कर गया था. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने चेतेश्वर पुजारा 97 रन बनाकर बल्ला थामे थे. क्रिकेट फैंस और टीम की नजरें पुजारा के शतक पूरा करने पर टिकी हुई थीं. नॉन स्ट्राइक पर भारतीय कप्तान विराट कोहली भी 91 रन बनाकर पुजारा का साथ दे रहे थे. गेंद फेंकने के लिए ब्रॉड जैसे ही तैयार हो रहे थे, तभी एक कुत्ता मैदान के अंदर प्रवेश कर गया. कुत्ते ने पूरे मैदान में दौड़ लगायी और इसके बाद वह पिच की तरफ दौड़ने लगा.

Next Article

Exit mobile version