परेरा ने ”गब्बर” को बनाया 100वां शिकार, मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ा
नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड बने और ध्वस्त हुए. एक ओर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अपना 5000 रन बनाया और 20 वां शतक जमाया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजारी बन सचिन, लारा […]
नयी दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में एक के बाद एक रिकॉर्ड बने और ध्वस्त हुए. एक ओर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में अपना 5000 रन बनाया और 20 वां शतक जमाया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 16 हजारी बन सचिन, लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
दूसरी ओर श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलरुवन परेरा ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया और महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया. परेरा ने आज शिखर धवन का विकेट लेकर टेस्ट में अपना 100वां विकेट पूरा कर लिया. परेरा ने 100 विकेट लेने के लिए 25 टेस्ट मैच खेले. मुरलीधरन ने 100 विकेट लेने के लिए 27 मैच खेले थे. श्रीलंका की ओर टेस्ट में 100वां विकेट लेने के मामले में परेरा अब 6ठे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं.
गौरतलब हो कि आखिरी टेस्ट के पहले दिन भारत कोहली और विजय के शतक के दम पर 4 विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर बना लिया है. धवन ने आज 23 रन की पारी खेली और परेरा के शिकार हुए.