आज ही के दिन तीन बार ‘ट्रिपल सेंचुरी’ बनाने के रिकॉर्ड से चूक गये थे ‘नवाब’ वीरेंद्र सहवाग
नयी दिल्ली : आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में यादगार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट के ‘नवाब’ माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इतिहास रचते-रचते रह गये थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस रिकॉर्ड की जिसे बनाने में वीरेंद्र सहवाग चूक गये. अगर सहवाग और सात रन बना लेते तो वे तीन बार […]
नयी दिल्ली : आज का दिन क्रिकेट के इतिहास में यादगार है क्योंकि भारतीय क्रिकेट के ‘नवाब’ माने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इतिहास रचते-रचते रह गये थे. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस रिकॉर्ड की जिसे बनाने में वीरेंद्र सहवाग चूक गये. अगर सहवाग और सात रन बना लेते तो वे तीन बार ‘ट्रिपल सेंचुरी’ बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते हैं.
8 years ago on this day, this happened. @virendersehwag scored 293 of 254, narrowly missing out on becoming the first batsman to score 3 triple centuries. pic.twitter.com/8GcGdVCWQd
— Cricket Talkies (@CricketTalkies) December 4, 2017
आज से आठ वर्ष पूर्व वीरेंद्र सहवाग ने 254 गेंद में 293 रन बनाया था, वे मात्र सात रन से चूक गये, अगर वे सात रन जुटा पाते तो उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाता , जिसे अबतक कोई बना नहीं पाया है.
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में दो बार ‘ट्रिपल सेंचुरी’ बनाने वाले विश्व में चार खिलाड़ी हैं, जिनमें सहवाग के अलावा डॉन ब्रेडमैन, क्रिस गेल और ब्रयान लारा का नाम शामिल है.