न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 67 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 67 रन से शिकस्त देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम सुबह दो विकेट पर 214 रन से खेलने उतरी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर उसे दूसरी पारी में […]
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 67 रन से शिकस्त देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की टीम सुबह दो विकेट पर 214 रन से खेलने उतरी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटककर उसे दूसरी पारी में 319 रन पर समेट दिया, जिसने पहली पारी में 134 रन बनाये थे. न्यूजीलैंड ने टेस्ट में पदार्पण कर रहे टाम ब्लेंडल और कोलिन डि ग्रैंडहोमे के शतकों की बदौलत पहली पारी नौ विकेट पर 520 रन पर घोषित की थी.
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (91 रन) साई होप (37) के साथ क्रीज पर थे, लेकिन टीम ने 105 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिये. इससे अंतिम सात विकेट 20 ओवर के अंदर केवल 62 रन के अंदर गिर गये. न्यूजीलैंड के लिये तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आज एक विकेट हासिल किया जिससे उन्होंने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. डि ग्रांडहोमे, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने दो दो विकेट हासिल किये. दूसरा टेस्ट शनिवार से हैमिल्टन में शुरू होगा.