चेन्नई सुपर किंग्स में होगी धौनी की वापसी, आईपीएल के नये नियमों की हुई घोषणा
नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने कहा है कि फ्रेंचाइजी पिछले साल की टीम में से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं. आईपीएल टीमों के लिए अगले चरण से वेतन बजट को 66 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये किया गया है. संचालन परिषद ने महेंद्र सिंह […]
नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने कहा है कि फ्रेंचाइजी पिछले साल की टीम में से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं. आईपीएल टीमों के लिए अगले चरण से वेतन बजट को 66 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपये किया गया है. संचालन परिषद ने महेंद्र सिंह धौनी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स में लौटने का भी रास्ता साफ किया है. आज आईपीएल संचालन परिषद की यहां बैठक हुई थी, जिसमें आईपीएल खिलाड़ियों के रिटेन पॉलिसी, सैलरी कैप और खिलाड़ियों के लिए नियमावली सहित कई मुद्दों पर निर्णय लिये गये.
आज संचालन परिषद ने जिन मुद्दों पर निर्णय किये उनमें से एक खिलाड़ियों की रिटेन पॉलिसी भी है. परिषद के निर्णय के अनुसार टीम अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. साथ ही यह फ्रेंचाइजी के विवेक पर निर्भर करेगा कि वह या तो तीन खिलाड़ियों को रिटेन करें या तीन आरटीएम करे.
नये नियमों में यह व्यवस्था भी की गयी है कि जो प्लेयर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए 2015 में खेले और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स और गुजरात लायंस का हिस्सा थे वे रिटेनशन और आरटीएम के लिए उपलब्ध होंगे. इस निर्णय ने महेंद्र सिंह धौनी की सीएसके में वापसी को आसान कर दिया है. इस बैठक की अध्यक्षता आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने की और सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के सदस्य भी उपस्थित थे.