13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदीमल ने कहा, प्रदूषण में खेलना मुश्किल था, क्योंकि हम इसके अभ्यस्त नहीं

नयी दिल्ली : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि प्रदूषण में खेलना उनकी टीम के लिये मुश्किल था क्योंकि खिलाड़ी इसके अभ्यस्त नहीं है लेकिन टीम ने परेशानियों को भुला कर खेल पर ध्यान देना सही समझा. फिरोजशाह कोटला मैदान में प्रदूषण से सामना करने के लिये चांदीमल सहित टीम के अन्य खिलाडियों […]

नयी दिल्ली : श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने कहा कि प्रदूषण में खेलना उनकी टीम के लिये मुश्किल था क्योंकि खिलाड़ी इसके अभ्यस्त नहीं है लेकिन टीम ने परेशानियों को भुला कर खेल पर ध्यान देना सही समझा. फिरोजशाह कोटला मैदान में प्रदूषण से सामना करने के लिये चांदीमल सहित टीम के अन्य खिलाडियों ने मैच के दूसरे दिन मास्क का सहारा लिया और कुछ खिलाड़ी बीमार भी पड़ गये.

चांदीमल ने मैच ड्रॉ होने के बाद कहा, हमारे लिये यह मुश्किल समय था. दरअसल हम ऐसे प्रदूषण के अभ्यस्त नहीं है. इसलिए हमें पहले दो दिन काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कहा, हमने खिलाडियों से कहा कि हमें प्रदूषण को भूलकर खेल जारी रखना होगा. आज का दिन अच्छा था. चांदीमल ने भारतीय प्रशंसकों का शुक्रिया करने के साथ विराट कोहली और टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये शुभकामनाएं दी.

अपने बचाव में बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रदूषण के कारण मैच को रद्द नहीं किया जा सकता था. शुक्ला ने कहा, मैच को रद्द नहीं किया जा सकता था क्योंकि प्रदूषण हर किसी की चिंता है. किसी को पता नहीं था कि मैच के दौरान हालात में इतना बदलाव आयेगा. दिल्ली में धुंध और प्रदूषण के कारण इसके एक अंतरराष्ट्रीय खेल स्थल होने पर प्रश्न चिह्न लगा गया.
श्रीलंका के खिलाडियों ने प्रदूषण और धुंध के कारण सांस लेने में समस्या की शिकायत की और मैच के दूसरे दिन मास्क लगकर खेलते देखे गये. मैच के दूसरे दिन 26 मिनट का खेल प्रभावित हुआ जिस कारण कोहली ने सात विकेट पर 536 रन पर भारत की पहली पारी घोषित कर दी.
श्रीलंका के खिलाडियों ने एन95 मास्क लगाये दिखे जिसे प्रदूषण से निपटने में सक्षम माना जाता है. तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को तीन ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान में काफी मुश्किल हालात का समना करना पड़ा. क्षेत्ररक्षण के दौरान वह उलटी करने लगे जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें