श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने के पीछे क्या छिपा है 15 को विराट-अनुष्का की शादी का राज?
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अगले सप्ताह की 15 तारीख को शादी कर सकते हैं, ऐसी खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं. हालांकि अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने कल ही इस बात का खंडन कर दिया था कि अगले हफ्ते शादी करने की खबरों में […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अगले सप्ताह की 15 तारीख को शादी कर सकते हैं, ऐसी खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही हैं. हालांकि अनुष्का शर्मा के प्रवक्ता ने कल ही इस बात का खंडन कर दिया था कि अगले हफ्ते शादी करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि विराट के करीबी सूत्रों ने इस शादी की पुष्टि की है. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि विराट और अनुष्का की जोड़ी का विवाह समारोह 13-15 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. खबरों के अनुसार 13 तारीख को संगीत, 14 को हल्दी और 15 को शादी समारोह आयोजित किये जाने के खबरें मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि अनुष्का और विराट पहले दुबई में शादी की खरीदारी करेंगे, फिर इटली जायेंगे. इस शादी को बिलकुल निजी समारोह की तरह आयोजित किया जायेगा, जिसमें सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के परिजन ही शामिल होंगे. हालांकि ऐसी खबरें भी आ रहीं हैं कि 21 दिसंबर को मुंबई के जुहू में एक सात सितारा होटल में शादी का रिसेप्शन होगा, जिसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे. हालांकि शादी में टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं होगा.
गौरतलब है कि अक्तूबर में एक अखबार ने खबर छापी थी कि दोनों इटली में शादी कर सकते हैं. कोहली के श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में आराम दिये जाने के बाद अफवाहों ने जोर पकड़ लिया. अनुष्का और विराट पिछले तीन सालों से रिश्ते में हैं और विराट ने कई बार अपने रिश्ते को स्वीकारा भी है. हालांकि बीच में इनके ब्रेकअप की खबरें भी थीं लेकिन फिर दोनों साथ आ गये.