Loading election data...

रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार ने हैट्रिक लेकर कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

नागपुर : रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक टीम के कप्तान आर विनय कुमार की हैट्रिक विकेट लेकर क्रिकेट में तहका मचा दिया है. विनय की हैट्रिक की खास बात यह रही कि उन्होंने यह उपलब्धि एक ओवर में नहीं, बल्कि दो ओवरों में पूरी की. विनय ने अपनी हैट्रिक के दम पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 7:17 PM

नागपुर : रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक टीम के कप्तान आर विनय कुमार की हैट्रिक विकेट लेकर क्रिकेट में तहका मचा दिया है. विनय की हैट्रिक की खास बात यह रही कि उन्होंने यह उपलब्धि एक ओवर में नहीं, बल्कि दो ओवरों में पूरी की.

विनय ने अपनी हैट्रिक के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास की 75वीं हैट्रिक है और मौजूदा रणजी सीजन की पहली. विनयकुमार ने गेंदबाज मैच के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर शानदार फार्म में चल रहे पृथ्वी शॉ को करुण नायर के हाथों कैच कराया और अगले ओवर की अगली दो गेंदों पर जय बिस्टा और आकाश परकार को पवेलियन भेजकर रणजी ट्राफी में अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की. इससे पहले विनयकुमार ने महाराष्ट्र के खिलाफ 2007 में हैट्रिक ली थी. वह जोगिंदर राव (तीन), अनिल कुंबले और प्रीतम गंधे (दोनों दो-दो) के बाद रणजी ट्राफी में दो या अधिक हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं.

कप्तान आर विनय कुमार की हैट्रिक सहित छह विकेटों के दम पर कर्नाटक ने यहां 41 बार के चैंपियन मुंबई को 173 रन पर ढेर करके रणजी के पहला दिन पूरी तरह से अपने नाम किया. कर्नाटक ने इसके बाद अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की तथा पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 115 रन बनाये. इस तरह से कर्नाटक अब मुंबई से केवल 58 रन पीछे है और उसके नौ विकेट बचे हुए हैं. मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फार्म जारी रखी और वह 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने आर समर्थ (40) के साथ पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े. स्टंप उखड़ने के समय मयंक के साथ कुनैन अब्बास 12 रन पर खेल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version