जीत के बाद धौनी ने कहा,डेथ ओवरों में हमारी गेंदबाजी बेहतरीन
दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में मिली जीत का श्रेय डेथ ओवरों की ‘बेहतरीन गेंदबाजी’ तथा ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की सलामी जोडी को दिया. धौनी ने अपनी टीम की सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘डेथ ओवरों की हमारी गेंदबाजी बेहतरीन थी. […]
दुबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में मिली जीत का श्रेय डेथ ओवरों की ‘बेहतरीन गेंदबाजी’ तथा ब्रैंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की सलामी जोडी को दिया. धौनी ने अपनी टीम की सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘डेथ ओवरों की हमारी गेंदबाजी बेहतरीन थी. बीच के ओवरों में उन्होंने साझेदारी की जिसका मतलब था कि हम थोडा दबाव में थे और ऐसे में गेंदबाजों को बडी जिम्मेदारी निभानी थी जिसमें वे सफल रहे. पिछले मैच में हमें पता लगा कि धीमी गेंद को यदि आप सही क्षेत्र में करो तो वे कारगर साबित हो रही हैं और मोहित ने यही किया.’’
मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 141 रन ही बना पायी. मोहित शर्मा ने 14 रन देकर चार विकेट लिये. इनमें से तीन विकेट उन्होंने 19वें ओवर चटकाये. इसके बाद चेन्नई ने मैकुलम के नाबाद 71 रन की बदौलत 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.धौनी ने कहा, ‘‘हमें पता नहीं था कि दूसरी पारी में विकेट का मिजाज कैसा रहेगा. लेकिन यदि ड्वेन स्मिथ हावी होकर खेल रहा तो मैकुलम उनका साथ निभा रहा था. इसके बाद मैकुलम के हावी होने पर स्मिथ उनका साथ देता. उन दोनों ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया. इसके बाद हमारे पास रैना, डुप्लेसिस थे. हमारे पास अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने के लिये पर्याप्त साधन थे.’’खेल आईपीएल मुंबई प्रतिक्रिया दो अंतिम मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को 15 से 20 रन अधिक बनाने चाहिए थे और ऐसे में मैच का परिणाम अलग होता.
रोहित ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से हम 160 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाये. मैं इससे थोडा निराश था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बीच के ओवरों में हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर अंत अच्छा नहीं कर पाये। यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था. 140 बडा लक्ष्य नहीं था. ’’ मुंबई के कप्तान ने कहा कि बल्लेबाजी पर काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन मैचों में हम बडा स्कोर नहीं बना पाये जिससे पता चलता है कि इस विभाग में हमें सुधार करने की जरुरत है. गेंदबाजों ने तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया.’’मैन आफ द मैच मोहित ने कहा कि हर समय समान गति से गेंद नहीं करने का उन्हें फायदा मिला. उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान ने कहा कि विकेट धीमा खेल रहा है और मैं एक ही तेजी से गेंदबाजी नहीं करुं. इस विकेट पर धीमी गेंद को हिट करना आसान नहीं था. ’’ मोहित ने कहा, ‘‘हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी अच्छी रही और वे उतने रन नहीं बना पाये जितना वे चाहते थे. लेकिन 140 रन तब भी अच्छा स्कोर था. मैकुलम और स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाजी की.’’