17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुपचुप शादी करने के मामले में भी विराट कोहली से आगे महेंद्र सिंह धौनी

मुंबई : विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और महेंद्र सिंह धौनी थे. इन दोनों की हमेशा इस बात को लेकर तुलना होती है कि दोनों में से कौन ज्यादा अच्छा कप्तान है. लेकिन अकसर यह होता है कि ‘कैप्टन कूल’ धौनी का अनुभव अपने ‘चीकू’ भाई के लिए एक सीख बन जाता […]


मुंबई :
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और महेंद्र सिंह धौनी थे. इन दोनों की हमेशा इस बात को लेकर तुलना होती है कि दोनों में से कौन ज्यादा अच्छा कप्तान है. लेकिन अकसर यह होता है कि ‘कैप्टन कूल’ धौनी का अनुभव अपने ‘चीकू’ भाई के लिए एक सीख बन जाता है. अब बात अगर शादी की कि जाये, तो देखिए अपने ‘चीकू’ विराट कोहली अपनी शादी को बेहद निजी समारोह बनना चाहते हैं और इसलिए वे इटली जाकर शादी कर रहे हैं, लेकिन तमाम सावधानियों के बावजूद उनकी शादी की खबर लीक हो गयी और मीडिया ने कल दुल्हन अनुष्का को एयरपोर्ट पर देख ही लिया, जब वह अपने परिवार के साथ इटली के लिए रवाना हो रही थीं.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने के पीछे क्या छिपा है 15 को विराट-अनुष्का की शादी का राज?

हालांकि उन्होंने इस बात से मना किया कि वह शादी करने जा रही हैं. वहीं अपने ‘कैप्टन कूल’ को देखिए विदेश तो छोड़िए अपने देश में ही शादी की. वह भी देहरादून में और लेकिन किसी को कानोंकान खबर तक नहीं होने दी थी. धौनी के गृहनगर रांची से उनके करीबी दोस्त संतोष लाल और आजसू नेता सुदेश महतो सहित कई और करीबी दोस्त भी शादी में शामिल हुए थे, लेकिन शहर की मीडिया को कानोंकान खबर तक नहीं हुई थी. वह तो बाद में जाकर एक छोटे अखबार ने खबर छापी थी कि धौनी की शादी देहरादून में हो रही है, तब जाकर मीडिया में यह बात खुली थी और राष्ट्रीय मीडिया ने देहरादून में अपने रिपोर्ट्‌स को लगाया था और धौनी की शादी की खबर मीडिया में आयी थी.

लेकिन विराट कोहली अगले सप्ताह बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं यह खबर मीडिया को पहले ही मिल गयी है. विराट और अनुष्का की शादी की रस्में 13 दिसंबर से शुरू हो जायेंगी और 15 को दोनों शादी के बंधन में बंध जायेंगे. कल रात दुल्हन अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ देश से बाहर चली गयीं हैं, ऐसी खबरें हैं कि पहले वह दुबई में शादी की खरीदारी करेंगी फिर वहां से इटली जायेंगी जहां दोनों शादी करेंगे.

खबर पक्की है! शादी करने जा रहे हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, पड़ोसियों को मिला निमंत्रण

हालांकि कल रात फिर अनुष्का ने इस बात से इनकार किया कि वह शादी के लिए जा रही हैं या वे विराट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, लेकिन इस बात से सभी वाकिफ हैं कि धुआं वहीं उठता है जहां आग होती है. कहा तो यह भी जा रहा है कि कोहली के पड़ोसियों को शादी का निमंत्रण मिल चुका है और 21 तारीख को मुंबई के सात सितारा होटल में दोनों की शादी का रिसेप्शन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें