शादी की अटकलों के बीच अनुष्का और उनका परिवार विदेश के लिए रवाना, जानें किस-किस को मिला न्यौता !
मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके परिवार को शनिवार सुबह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया जहां से वे अज्ञात स्थान के लिए रवाना हुए. इस तरह की अटकलें हैं कि अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली इटली में शादी कर रहे हैं. अनुष्का को तड़के एक बजे के आसपास अपने भाई कर्णेश और […]
मुंबई : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके परिवार को शनिवार सुबह मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया जहां से वे अज्ञात स्थान के लिए रवाना हुए. इस तरह की अटकलें हैं कि अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली इटली में शादी कर रहे हैं.
अनुष्का को तड़के एक बजे के आसपास अपने भाई कर्णेश और माता-पिता के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया. इस दौरान उनके रवाना होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. इस तरह की खबरें हैं कि अनुष्का और कोहली 12 दिसंबर को निजी समारोह में मिलान में शादी करेंगे. अनुष्का के प्रवक्ता ने हालांकि इससे इनकार किया है.
अनुष्का के प्रवक्ता ने कहा, इसमें (शादी की अटकलों में) कोई सच्चाई नहीं है. कथित तौर पर शादी को काफी निजी रखा गया है जिसके बाद मुंबई में भव्य रिसेप्शन होगा जिसमें बालीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां हिस्सा लेंगी. श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिए जाने के बाद कोहली की शादी को लेकर अटकलबाजी काफी बढ़ गई थी.
अनुष्का के प्रति अपने प्यार को लेकर कोहली ने कई बार बयान दिए हैं लेकिन इस अभिनेत्री ने इस रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है. इन दोनों को हाल में जहीर खान और सागरिका घटगे की शादी में भी एक साथ देखा गया था.
* विराट-अनुष्का की शादी में ये हो सकते हैं शामिल
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का की शादी में चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है. क्रिकेटरों में भी केवल दो लोगों को ही न्यौता मिला है. खबर है बॉलीवुड से शाहरुख खान, आमिर खान, आदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा शादी में शामिल होंगे. सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को ही केवल शादी के लिए निमंत्रण है. इनके अलावा, राजकुमार शर्मा (विराट के कोच), विराट के बचपन के दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही इस हाईप्रोफाइल शादी में शामिल होंगे.