Viral Tweet : विराट-अनुष्का की शादी कैंसिल, शर्मनाक हार के बाद शास्त्री ने वापस बुलाया
नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई. श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 हार के क्रम को तोड़ते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. धर्मशाला वनडे में भारत की ओर से केवल महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला चला […]
नयी दिल्ली : श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई. श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 हार के क्रम को तोड़ते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. धर्मशाला वनडे में भारत की ओर से केवल महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला चला और उन्होंने 65 रनों की बेशकीमती पारी खेली.
धौनी के अलावा कुलदीप यादव (19) और हार्दिक पंड्या (10) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये. इस हार के साथ भारत ने मौजूदा श्रृंखला के दौरान दुनिया की नंबर एक टीम बनने का मौका भी गंवा दिया. भारत अगर जीत दर्ज कर लेता तो दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बन जाता.
शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया में टीम इंडिया को ट्रोल किया जा रहा है. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन और टीम इंडिया की बुरी हालत देखकर फैन्स को कप्तान विराट कोहली की याद आने लगी. ट्विटर पर एक फैन्स ने लिखा, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी कैंसिल हो गयी है. टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद कोच रवि शास्त्री ने उन्हें तत्काल ड्रेसिंग रूम ज्वाइन करने को कहा है.
Just in: kohli-anushka marriage called off, Kohli was asked by Shastri immediately to report to dressing room
— Utopian Mogul (@UtopianMogul) December 10, 2017
एक अन्य शख्स ने लिखा, रवि शास्त्री ने कोहली को फोन किया, हेलो-हेलो…. विराट-विराट…क्या आप मुझे सुन रहे हो??? दूसरी ओर से विराट ने कहा, हां,हां…मैं आपको सुन रहा हूं. क्या हुआ????. शास्त्री बोले, भाई शादी कैंसिल कर दे.
https://twitter.com/OneTipOneHand_/status/939755860481282048?ref_src=twsrc%5Etfw
एक अन्य शख्स ने लिखा, धौनी ने टीम इंडिया को बुरे दौर से बचा लिया, नहीं तो भयानक दिन देखना पड़ता. एक शख्स ने लिखा, शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को निमंत्रण नहीं दिया है.
Have to say Dhoni saved Indian cricket team from ultimate humiliation otherwise bhayanak din dekhne padte 😑😑😑😑 #INDvsSL
— ՏᕼᗩIᒪᗴՏᕼ (@shaileshgam) December 10, 2017
एक शख्स ने महेंद्र सिंह धौनी की पारी की तारीफ करते हुए उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजित अगरकर और संजय मांजरेकर को आडे हाथ लेते हुए लिखा, मैं पूरी तरह से अस्वस्थ हूं, धौनी की बेहद धीमी पारी देखकर अगरकर और मांजरेकर अपसेट होंगे.
I am sure Ajit Agarkar and Sanjay Manjrekar are still upset with Dhoni for his slow run rate 😁😁 @StarSportsIndia #INDvsSL
— Suresh Menon ☆☆☆☆☆ (@sureshnmenon) December 10, 2017
गौरतलब हो कि भारतीय टीम धौनी के 87 गेंद में 65 रन के बावजूद 112 रन पर ढेर हो गई. टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट 16 रन तक ही गंवा दिए थे और उस पर 54 रन के अपने न्यूनतम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्कोर से कम पर आउट होने का खतरा मंडरा रहा था जो इसी टीम के खिलाफ शारजाह में वर्ष 2000 में बना था. धौनी ने हालांकि जुझारु पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
टीम इंडिया ने एक समय 29 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद धौनी और कुलदीप यादव (19) ने आठवें विकेट के लिए 47 गेंद में 41 रन जोड़कर विकेटों के पतझड़ को रोका. धोनी ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े.
भारत की यह घरेलू धरती पर गेंद शेष रहने के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में वडोदरा में उसे 145 गेंद शेष रहते हुए हराया था जबकि श्रीलंका ने अगस्त 2010 में दांबुला में टीम इंडिया को 209 और हंबनटोटा में जुलाई 2012 में 181 गेंद शेष रहते हराया था.