आइपीएल रांची : कैच पकड़ें और 1.25 लाख इनाम पायें

रांची : रांची के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी. दो मई को इन प्रशंसकों के पास पूरे 1.25 लाख रुपये जीतने का मौका होगा. दो मई को जेएससीए स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होनेवाले आइपीएल के मैच के दौरान बल्लेबाज द्वारा लगाये गये छक्के को यदि कोई दर्शक कैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 6:41 AM

रांची : रांची के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी. दो मई को इन प्रशंसकों के पास पूरे 1.25 लाख रुपये जीतने का मौका होगा. दो मई को जेएससीए स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होनेवाले आइपीएल के मैच के दौरान बल्लेबाज द्वारा लगाये गये छक्के को यदि कोई दर्शक कैच के रूप में पकड़ता है, तो इसे बतौर इनाम यह रकम दी जायेगी.

दर्शकों को यह मौका हमारी विरासत बेटियां नामक संस्था प्रदान कर रही है. इसके लिए मैच के दौरान दर्शकों को बेटी बचाओ का बैज पहनना होगा. दर्शकों को यह बैज संस्था की ओर से प्रदान की जायेगी. हमारी विरासत बेटियां नामक उक्त संस्था द्वारा 29 अप्रैल से दो मई तक होटल कैपिटोल हिल में दर्शकों के बीच ये बैज बांटे जायेंगे.

* काउंटर से टिकट आज से

रांची में होनेवाले आइपीएल मैचों के बॉक्स ऑफिस से टिकटों की बिक्री रविवार 27 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. टिकटों की बिक्री सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम सात बजे तक होगी. मैचवाले दिन भी बॉक्स ऑफिस से टिकटों की बिक्री सुबह 10 से शाम सात बजे तक होगी. दोनों मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है. ऑनलाइन टिकट बुक करानेवालों को ब्लू डार्ट कुरियर के जरिये टिकटों की डिलीवरी दी जा रही है. इसके अलावा ऑनलाइन टिकट बुक करानेवाले भी रविवार से जेएससीए स्टेडियम में बने काउंटर से अपने टिकट ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version