रोहित को बल्लेबाजी करते देखना हमेशा आनंदायक होता है : तेंदुलकर

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में उनके तीसरे दोहरे शतक के लिए आज बधाई दी. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 208 रन बनाये जिससे भारत ने यह मैच 141 रन से जीता. रोहित शर्मा ने तीसरे दोहरे शतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 10:44 AM

नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट में उनके तीसरे दोहरे शतक के लिए आज बधाई दी. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में नाबाद 208 रन बनाये जिससे भारत ने यह मैच 141 रन से जीता.

रोहित शर्मा ने तीसरे दोहरे शतक को पत्नी रितिका के नाम किया, सालगिरह का तोहफा

तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिये रोहित को बधाई दी, इसी तरह का प्रदर्शन करते रहो मेरे दोस्त. आपको बल्लेबाजी करते हुए देखना हमेशा आनंददायक होता है. हरभजन ने ट्वीट किया, शानदार बल्लेबाजी. रोहित आपका जवाब नहीं. बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी रोहित को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version