23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं अपना विकेट नहीं गंवाना चाहता था : रोहित

मोहाली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकार्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने के एक दिन बाद कहा कि वह अपना विकेट नहीं गंवाने के लिए प्रतिबद्ध थे. भारत के कार्यवाहक कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 141 रन की जीत के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री से बात की. […]


मोहाली :
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकार्ड तीसरा दोहरा शतक जड़ने के एक दिन बाद कहा कि वह अपना विकेट नहीं गंवाने के लिए प्रतिबद्ध थे. भारत के कार्यवाहक कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 141 रन की जीत के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री से बात की. बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका वीडियो डाला गया है. रोहित ने शास्त्री से कहा, मैं खुद से कह रहा था कि जब तक मैं गलती नहीं करता मैं आउट नहीं हो सकता.

IN PICS : सालगिरह पर रोहित शर्मा ने पत्नी को दिया अनोखा गिफ्ट, भावुक हुईं रितिका

मैं चाहता था कि अगर वे कोशिश करते हैं तो मेरा विकेट लें. मैं अपना विकेट नहीं गंवाना चाहता था और मैं जब तक संभव हो तब तक बल्लेबाजी करने के लिए प्रतिबद्ध था. पारी का आगाज करते हुए रोहित ने 208 रन बनाये जिससे भारत ने कल पीसीए स्टेडियम में चार विकेट पर 392 रन का विशाल स्कोर खडा किया. रोहित ने कहा, मैं जानता था कि विकेट बहुत अच्छा है और यहां की आउटफील्ड काफी तेज है. इसलिए मैं यही सोच रहा था कि मुझे क्रीज पर टिके रहना है और लाइन पर आकर शाट लगाने हैं. रोहित ने भारतीय टीम के दमखम के लिए अनुकूलन कोच शंकर बासु की भूमिका की सराहना की.

मोहाली टेस्ट में भी दिखा धौनी का क्रेज, मैदान में घुसकर फैन ने छुए पैर और…

उन्होंने कहा, हमारे ट्रेनर बासु का शुक्रिया. वह वास्तव में हमारे साथ काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मेरी ताकत सही टाइमिंग है. मैं जानता हूं कि मैं महेंद्र सिंह धौनी या क्रिस गेल जैसा खिलाड़ी नहीं हूं. मेरे पास बहुत अधिक पावर नहीं है लेकिन मैं टाइमिंग पर बहुत अधिक भरोसा करता हूं और यही मैंने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें