आइपीएल-7 : चेन्नई की लगातार चौथी जीत, चमके स्मिथ
शारजाह: सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (66) और ब्रैंडन मैकुलम (40) की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां आइपीएल सात के मैच में हैदराबाद सनराइजर्स को तीन गेंद रहते पांच विकेट से शिकस्त देकर जीत का सिलसिला जारी रखा. शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हारने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की पांच मैचों में यह लगातार […]
शारजाह: सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ (66) और ब्रैंडन मैकुलम (40) की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज यहां आइपीएल सात के मैच में हैदराबाद सनराइजर्स को तीन गेंद रहते पांच विकेट से शिकस्त देकर जीत का सिलसिला जारी रखा.
शुरुआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हारने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की पांच मैचों में यह लगातार चौथी जीत है जबकि हैदराबाद की यह चार मैचों में तीसरी हार है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच की 44 रन की पारी के बाद अंतिम दो ओवर में तेजी से रन बटोरने से पांच विकेट पर 145 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खडा किया. इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 146 रन बनाये.
स्मिथ ने 46 गेंद में चार चौके और पांच छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली. स्मिथ और मैकुलम ने पहले विकेट के लिये 10.5 ओवर में 85 रन की साझेदारी निभाकर टीम को अच्छी शुरुआत करायी. हैदराबाद को पहली सफलता कर्ण शर्मा ने मैकुलम को शानदार गुगली पर बोल्ड करके दिलायी. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 33 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 40 रन जोडे.
फिर सुरेश रैना क्रीज पर उतरे, जिन्होंने 10 गेंद में एक चौका और एक छक्का जडकर आक्रामकता दिखायी. लेकिन वह 14 रन के निजी स्कोर पर इशांत शर्मा की गेंद पर स्वीपर बाउंड्री पर वेणुगोपाल राव को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौटे जिससे स्कोर दो विकेट पर 114 रन हो गया.
स्मिथ ने अगले 15वें ओवर में कर्ण शर्मा की गेंद पर एक घुटने के बल बैठकर स्वाइप करते हुए लांग आन बाउंड्री पर खूबसूरत छक्का लगाया.