रवींद्र जडेजा का जोरदार धमाका, एक ओवर में जड़े 6 छक्के, 69 गेंदों पर ठोक डाले 154 रन
राजकोट : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की ओर से हाल में आयोजित अंतर-जिला टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में रवींद्र जडेजा ने अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाये. जडेजा ने जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ 69 गेंदों में 154 रन बनाये. उन्होंने बायें हाथ के मध्यम […]
राजकोट : सौराष्ट्र क्रिकेट संघ की ओर से हाल में आयोजित अंतर-जिला टी-20 टूर्नामेंट के एक मैच में रवींद्र जडेजा ने अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाये. जडेजा ने जामनगर की ओर से खेलते हुए अमरेली के खिलाफ 69 गेंदों में 154 रन बनाये. उन्होंने बायें हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज नीलम वम्जा के ओवर में सभी गेंदों को सीमा के पार पहुंचाया.
अपनी पारी के दौरान जडेजा ने कुल छह छक्के और 15 चौके लगाये. उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाये. इसके जवाब में अमरेली की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी.
युवराज सिंह समेत कई बल्लेबाज लगा चुके हैं छह छक्के
1. हर्षेल गिब्स (साउथ अफ्रीका) विरुद्ध नीदरलैंड्स. गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में किया था ये कारनामा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगानेवाले पहले बल्लेबाज.
2. युवराज सिंह (भारत) विरुद्ध इंग्लैंड. 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था ये कारनामा. ऐसा करनेवाले टी-20 के पहले और इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे बैट्समैन.
3. गैरी सोबर्स (वेस्ट इंडीज) विरुद्ध ग्लैमोर्गन. 1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए नॉटिंघमशायर टीम के खिलाफ ये कारनामा किया था. सोबर्स ये कारनामा करनेवाले दुनिया के पहले क्रिकेटर थे.
4. रवि शास्त्री (भारत) विरुद्ध बड़ौदा. 1984 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे के लिए खेलते हुए ये कारनामा किया था. किसी भी फॉर्मेट में ऐसा करनेवाले भारत के पहले बैट्समैन.
5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) विरुद्ध वारविकशायर. हेल्स ने 2015 में डोमेस्टिक नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में लगाये थे छह छक्के.