स्मिथ ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, सबसे तेज 22वां शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी
पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम पर शिकंजा कस लिया है. अब बारिश ही इंग्लैंड टीम की एशेज बरकरार रखने की उम्मीदों को बचा सकती है. आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक […]
पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मिशेल मार्श ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण को धता बताते हुए तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड टीम पर शिकंजा कस लिया है. अब बारिश ही इंग्लैंड टीम की एशेज बरकरार रखने की उम्मीदों को बचा सकती है. आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में चार विकेट पर 549 रन बना लिये थे. स्मिथ 229 और मार्श 181 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 146 रन की बढ़त है और उसके छह विकेट बाकी हैं.
बहरहालएशेजमें तीसरे दिन कप्तान स्मिथ छाये रहे. स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये. स्मिथ ने तीसरे दिन न केवल टेस्ट में 22वां शतक पूरा किया, बल्कि दोहरा शतक भी जमाया. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. वहीं स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए भी चुनौती बने गये हैं.
* सबसे तेज 22वां शतक जड़ने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में तूफानी पारी खेली और तेज शतक जमाया. साथ ही उन्होंने टेस्ट कैरियर में 22वां शतक भी जमाया और सचिन को पीछे छोड़ दिया. स्मिथ ने सबसे तेज 22वां शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. स्मिथ ने 107 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. जबकि सचिन ने 22वां शतक 114 पारियों में पूरा किया था. हालांकि सबसे तेज 22वां शतक का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है. ब्रेडमैन ने 58 पारियों में 22वां शतक पूरा किया था. इसके अलावा सुनील गावस्कर ने 101 पारियों में 22वां जमाया था.
* कोहली के लिए चुनौती बने स्मिथ
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. टेस्ट में उन्होंने सबसे अधिक छह दोहरा शतक जमाकर तहलका मचा दिया है. कप्तान के रूप में सबसे अधिक दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम है, उन्होंने ब्रायन लारा के पांच दोहरे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं सचिन और सहवाग के छह दोहरे शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. कोहली का टेस्ट में अब तक 20 शतक हो चुका है. वहीं स्मिथ के 22 शतक हैं. वैसे में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के लिए चुनौती बन गये हैं. स्मिथ और कोहली दोनों युवा हैं और दोनों का फॉर्म भी अच्छा चल रहा है.
* लगातार चौथे साल 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया
स्मिथ ने ने मौजूदा सा में 1000 टेस्ट रन पूरा कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने लगातार चौथे साल 1000 रन का आंकड़ा छू लिया है. ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रॉयन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन ने ऐसा कारनामा कर चुके हैं.
स्मिथ ने अपने कल के स्कोर 92 रन से आगे खेलते हुए स्मिथ ने 22वां टेस्ट शतक 138 गेंद में पूरा किया. यह उनका सबसे तेज टेस्ट शतक था. स्मिथ ने दोहरा शतक 301 गेंदों में पूरा किया जिसमें 26 चौके और एक छक्का शामिल था. वह अभी तक 390 गेंदों का सामना करके अपनी मैराथन पारी में 28 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.