Loading election data...

एशेज जीतने के बाद अब आस्ट्रेलिया की नजरें इंग्लैंड का 5 – 0 से सफाया करने पर

सिडनी : एशेज जीतने के बाद अब आस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा इस बात को लेकर है कि मेजबान टीम इंग्लैंड का 5 – 0 से सफाया कर पाती है या नहीं और इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटरों एलेस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्राड का भविष्य क्या होगा. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 3:23 PM


सिडनी :
एशेज जीतने के बाद अब आस्ट्रेलियाई मीडिया में चर्चा इस बात को लेकर है कि मेजबान टीम इंग्लैंड का 5 – 0 से सफाया कर पाती है या नहीं और इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटरों एलेस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्राड का भविष्य क्या होगा. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से हराकर तीसरा टेस्ट जीता और श्रृंखला में 3 – 0 की विजयी बढ़त बना ली. द आस्ट्रेलियन ने लिखा , क्रिकेट छोटा होता जा रहा है.

आस्ट्रेलिया को एशेज फिर हासिल करने में 15 दिन लगे जबकि दो साल पहले इसे 14 दिन में गंवा दिया था. इसने आगे लिखा , आस्ट्रेलियाई टीम को बधाई. उसने बेहतरीन क्रिकेट खेला. मिशेल स्टार्क, पैट्रिक कमिंस और जोश हेजलवुड को खास तौर पर बधाई. लेकिन 3 – 0 इतना जल्दी. अब मेलबर्न में ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट और सिडनी टेस्ट के कोई मायने नहीं रह गए हैं. एबीसी ने कहा , इंग्लैंड का पूरी तरह सफाया हो गया. उनकी समस्याओं का कोई आसान हल नहीं है.

एलेस्टेयर कुक और स्टुअर्ट ब्राड में अब वह बात नहीं रह गई. द कूरियर ने कहा कि आस्ट्रेलिया की क्षमता की असली परीक्षा अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी. इसने कहा , इस श्रृंखला में आस्ट्रेलिया का पूरा दबदबा रहा लेकिन असल परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होगी.

Next Article

Exit mobile version